Maharajganj। इस्लाम के सबसे पवित्र माह रमजान चल रहा है, ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रख कर इबादत कर रहे है, ऐसे में महराजगंज के 5 वर्षीय अरहान ने पहला व सिसवा के 6 वर्षीय अयान ने दूसरा रोजा रखा और दुआ मांगी।
रमजान के महीने में महराजगंज नगर पालिका के वीर अब्दुल हमीद नगर, गबडुआ निवासी मोहम्मद जैश के 5 वर्षीय पुत्र अरहान ने पहला रोजा रखा तो वही सिसवा नगर के नौका टोला निवासी असरफ सिद्दीकी के 6 वर्षीय पुत्र अयान ने दूसरा रोजा रखा और दुआ मांगी।
इस दौरान इनके परिजनों ने इफ्तार के लिए यानी रोजा खोलने के लिए अच्छे-अच्छे पकवान बनाये और इन छोटे-छोटे बच्चों के रोजा रखने पर खुशियों का इजहार किया।