घुघली-महराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग बेनीगंज गांव के समीप आज मंगलवार की सुबह एक वृद्ध का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला, सूचना पर पहुँची मुकामी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार जखीरा पुलिस चौकी क्षेत्र के बेलवा तिवारी निवासी 65 वर्षीय रामप्यारे चौधरी आज मंगलवार को भोर में अपना घर छोड़ कर गांव के सिवान में चले गए। काफी देर तक घर पर न दिखने पर परिजन उन्हें ढूंढने लगे। काफी छानबीन करने के बाद परिजनों को एक सूचना मिली कि बेनीगंज गांव के सामने रेलवे ट्रेक पर एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है।
घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों ने शव को राम प्यारे के रूप में पहचान किया, वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।