November 28, 2024
Kushinagar- आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने लखनऊ का किया भ्रमण, देखी विधानसभा की कार्यवाही

खड्डा-कुशीनगर। स्थानीय नगर से सटे मठिया स्थित आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा लखनऊ का भ्रमण कराया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को सत्र के दौरान चल रहे कार्यवाही को भी सामने से देखने का अवसर मिला, बच्चों व उनके अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के इस विशेष प्रयास की खूब सराहना किया।

Kushinagar- आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने लखनऊ का किया भ्रमण, देखी विधानसभा की कार्यवाही

विद्यालय प्रबंधक ई. नीरज तिवारी ने बताया इस प्रकार का कार्यक्रम से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सप्रबंधक धीरज तिवारी, प्रधानाचार्य एस बी सिंह व इंचार्ज सुनील पांडेय ने भी बताया कि यह विद्यार्थियों के लिए अत्यंत हितकर होगा।

Kushinagar- आरपीआईसी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने लखनऊ का किया भ्रमण, देखी विधानसभा की कार्यवाही

इस मौक़े पर विद्यालय से श्रेया, सृष्टि, अनुप्रिया, दिव्याँशी ,अंकित , विनय, आरिफ़, हरिओम, अकरम, तनवीर, अनुराज, अभिनव, सत्यम, आदर्श ,सौरव, नैतिक, आरिफ़, जिब्रिल, जयप्रताप, मासूम, सूर्यांश व तेजस्वी सहित अनेक विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!