सिसवा बाजार – महराजगंज। स्थानीय नगर के पुराना पावर हाउस ग्राउंड वार्ड नंबर 21 विवेकानंद नगर में नौ दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है।
रामलीला श्री लक्ष्मी नारायण आदर्श रामलीला अयोध्या धाम जनकपुर द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, इस रामलीला के मुख्य पवन मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम तीसरे दिन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में रामलीला मंडली द्वारा राजा दशरथ की तीन पुत्र का जन्म हुआ जन्म के अवसर पर बधाई कार्यक्रम को देख कर दर्शकों का मनमोह लिया, आए हुए दर्शन द्वारा राम के जन्म के अवसर पर जब सोहर हो रहा था तो दर्शक माता बहन बच्चे झूम उठे।
कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक चल रहा है।
यह कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक धर्मनाथ खरवार, सहसंयोजक राकेश कनौजिया एवं मदन राजभर, गब्बर यादव, मन्नू, सरोज, राजा, सुरेंद्र खरवार, अंगद कनौजिया, भरत जायसवाल की देखरेख में हो रहा है।