गोरखपुर। नि:शुल्क शिक्षा मुहिम के अन्तर्गत बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बाबा गुरु गोरक्षनाथ आदर्श पाठशाला का संचालन किया है। पाठशाला मे प्रत्येक दिन सायं काल पढ़ाने का कार्य कुलदीप पाण्डेय व सहयोगी शिक्षिकाओं द्वारा किया जाता है।
गोरखपुर फर्टीलाइजर कालोनी निकट तेनुहियाँ बस्ती के लगभग 20 से 25 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण करने आते है। संचालक कुलदीप पाण्डेय ने कहा की पाठशाला के होनहार बच्चे किसी स्कूल मे भी पढ़ते है परन्तु ट्यूशन क्लासेज के लिए आर्थिक रुप से सक्षम नही हैं तथा ऐसे भी बच्चे है जो 8 साल तक के हो गये हैं लेकिन किसी भी स्कूल मे नही जाते उनको भी शिक्षित करने का कार्य पाठशाला द्वारा किया जा रहा है।
कुलदीप पाण्डेय ने यह भी बताया की बच्चों मे शारीरिक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए पाठशाला मे पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद, नृत्य, संगीत आदि को भी सीखाने का प्रयास किया जाता है. कुलदीप पाण्डेय द्वारा सामर्थ्यनुसार बच्चों मे समय-समय पर पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया जाता है तथा महापुरुषों की जयंती व राष्ट्रीय त्योहारों को बच्चों के साथ मनाते हुए खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है. पाठशाला के बच्चों मे सामाजिक जागरुकता व सीख देने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण,स्वच्छता आदि सामाजिकता को मन मे जागृत करने के लिए प्रेरित किया जाता है!