सिसवा बाजार -महराजगंज। गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा बाजार और गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के बगल में एक अज्ञात शव मिलने से खलबली मच गयी, शव का शिनाख्त नही हो पाया है।
सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा बाजार और गुरली रमगढ़वा रेलवे स्टेशन के बीच अमड़िहा के सामने रेलवे ट्रैक के बगल में एक लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी शिनाख्त नही हो सकी है।
जानकारी मिलते ही कोठीभार एस० आई० राहुल सिंह, विमलेश यादव, अमित कुमार मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया शव का शिनाख्त नही हुआ, पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।