January 14, 2025
Maharajganj : सिसवा में बाइक सवार ने ई-रिक्सा को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गम्भीर

सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के सोनबरसा के पास अभी रात लगभग 8:45 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सवारी भरी ई रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दिया, इस टक्कर में जहां दो लोग की हालत गंभीर है वही एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Maharajganj : सिसवा में बाइक सवार ने ई-रिक्सा को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गम्भीर

मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र की सोनबरसा के पास अभी रात लगभग 8:45 बजे 30 वर्षीय अजय साहनी पुत्र बाबूलाल साहनी निवासी सिसवा बाजार मिशकारी मोहल्ला ई रिक्शा से सवारी लेकर सोनबरसा की तरफ जा रहे थे की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक जिस पर दो लोग सवार थे, ई रिक्शा को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस हादसे में ई रिक्शा पर बैठे सवारी को जहां हल्की छोटे आई है वही रिक्शा चालक अजय साहनी को गंभीर चोट लगी, वही बाइक सवार टक्कर मार कर बाइक लेकर गिर गये, इसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरे की हालत गंभीर है।

Maharajganj : सिसवा में बाइक सवार ने ई-रिक्सा को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गम्भीर

सूचना मिलते हुए एंबुलेंस से सभी घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया और ई रिक्सा चालक अजय साहनी व बाइक सवारों में एक 55 वर्षीय अरविंद यादव पुत्र बच्चन यादव निवासी ग्राम बरवारतनपुर, थाना खड्डा, जिला कुशीनगर की भी हालत गम्भीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वही समाचार लिखे जाने तक बाइक सवार जिसकी मौत हुई उसकी पहचान नही हो सकी, लेकिन चर्चाओं के अनुसार मृतक भी ग्राम बरवारतनपुर का बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी मय पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!