September 13, 2024
Maharajganj: रम्भा देवी निर्वाचित हुई ग्राम प्रधान, सिसवा के खुडूरी में हुआ था उप चुनाव

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा विकासखंड के ग्राम खुडूरी में हुए उपचुनाव की आज हुए मतगणना में 267 वोटो से रंभा देवी ने चुनाव जीत लिया।
बताते चले सिसवा विकासखंड के ग्राम खुडूरी में पिछले लगभग सात माह पूर्व ग्राम प्रधान सरिता देवी पत्नी शेषमणि की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण स्थान रिक्त हो गया था।

Maharajganj: रम्भा देवी निर्वाचित हुई ग्राम प्रधान, सिसवा के खुडूरी में हुआ था उप चुनाव

6 अगस्त को ग्राम प्रधान पद हेतु उपचुनाव हुआ जिसमें शेषमणि सिंह और रंभा देवी ने पर्चा भरा और आमने-सामने दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर हुई।
आज 8 अगस्त को सिसवा विकासखंड कार्यालय परिसर में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सुबह से मतगणना की शुरुआत हुई, कुल 2202 मत पड़े थे, मतगणना की शुरुआत हुई तो पहले ही राउंड से रंभा देवी आगे चल रही थी।
मतगणना में 930 मत शेषमणि को वही रंभा देवी पत्नी विनय सिंह को 1197 मत मिला ऐसे में रम्भा देवी ने 267 वोटो से इस चुनाव को जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!