Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के स्थापना के 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली विभिन्न अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में आज बृहस्पतिवार को प्रातः 11ः00 बजे केंद्रीय ग्रंथालय में अंतर महाविद्यालयीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज सहित सरस्वती महिला महाविद्यालय, चंद्र कांति रामावती महाविद्यालय, डी0वी0एन0 पीजी महाविद्यालय, एम0जी0 पीजी कॉलेज, एम0पी0 पीजी कॉलेज जंगल धूसड़, सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन, सरदार पटेल महाविद्यालय और आई0टी0एम0 गीडा इत्यादि महाविद्यालयों के लगभग 312 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर यू0एन0 त्रिपाठी तथा भौतिक विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर उमेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता के समन्वयक प्रोफेसर मो0 राशिद तनवीर तथा सह समन्वयक प्रोफेसर एस0 ए0 खान, प्रोफेसर निधि लाल, प्रोफेसर सी0 विजय कुमार, डॉ0 मोनी जेवियर तथा सदस्य के रूप में डॉ0 जे0पी0 यादव की महत्त्वपूर्ण भूमिका थी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर निधि लाल ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने ज्वलंत विषयों पर आधारित मनमोहक कार्यशील मॉडल को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर यू0एन0 त्रिपाठी ने ऐसे आयोजन को कॉलेज की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बताई और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच तथा तकनीकी दक्षता पैदा करती हैं। साथ ही समाज तथा देश के उन्नयन के लिए अपने समर्पण की भावना को जागृत करता है।
इस प्रदर्शनी को लेकर प्रोफेसर उमेश यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा उत्पन्न होती है और उन्हें इनोवेशन की प्रेरणा भी मिलती है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने प्रतिभागियों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया तथा इस भव्य विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की प्रशंसा किया। आपने कहा कि हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तन-मन से सदैव समर्पित रहते हैं। प्रतियोगिता के अंत में समन्वयक प्रोफेसर मो0 राशिद तनवीर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के एम0एस.सी0 द्वितीय वर्ष रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल को, द्वितीय स्थान इसी कालेज के बी0एड0 द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल को तथा तृतीय स्थान आई0टी0एम0 गीडा के बी0टेक0 द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त तीन सांत्वना पुरस्कारों में सेण्ट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन, एम0जी0पी0जी0 कालेज तथा सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज के प्रतिभागियों को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।