गोरखपुर। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के स्थापना के 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में अन्तर्महाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल ( Football Competition Final ) मैच आज बुधवार को प्रातः 11ः00 बजे सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज और दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बीच खेला गया ।
फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज और दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बीच खेला गया। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर सकी, इस मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से किया गया, टाई ब्रेकर में दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने 4-2 के अन्तर से मैच अपने नाम कर लिया।
दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की ओर से टाई ब्रेकर में पहला गोल प्रतीक पासवान ने, दूसरा गोल अंशुमान गुप्ता ने, तीसरा गोल समीर शेखर व चौथा गोल शुभम प्रताप आर्य ने किया तथा विनय विश्वकर्मा और विवेक पासवान ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज की तरफ से टाई ब्रेकर में पहला गोल आदित्य एवं दूसरा गोल अभिषेक ने किया तथा अक्षत मॉरिस, सत्यम, अभिषेक एवं मोहम्मद ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज के खिलाड़ी अक्षत मॉरिस को सर्वाधिक गोल करने के लिए गोल्डेन बूट का खिताब और दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के गोलकीपर रणविजय को अच्छी कीपिंग करने कारण गोल्डेन बॉल का खिताब दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आले हैदर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, गोरखपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होने दोनों टीमों के खिलाड़ियो को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर राजवीन सिंह क्रीड़ा सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की उपस्थिति रही। अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने किया।
आज का फाइनल मैच शारिरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जेवियर मारिया राज और डॉ0 जिलाजीत चौधरी की देख – रेख में सकुशल संपन्न हुआ। मैच रेफरी के रूप में गोरखपुर फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से संजय साहनी, विकास कुमार, मो नसीम और मेहताब अहमद ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।