February 3, 2025
परिवहन विभाग द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता मे RPIC स्कूल को मिला पहला स्थान

सिसवा बाजार-महराजगंज। परिवहन विभाग महराजगंज द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हुए प्रतियोगिता मे RPIC स्कूल के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा । परिवहन विभाग प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन करता है । पिछले वर्ष तक यह प्रतियोगिता केवल भाषण मे हुआ करती थी परन्तु इस वर्ष अतरिक्त क्विज तथा पेंटिग को भी प्रतियोगिता मे जोड़ा गया ।

परिवहन विभाग द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता मे RPIC स्कूल को मिला पहला स्थान

मुख्य प्रतियोगिता भाषण में पहला स्थान आरपीआईसी स्कूल सिसवा बाजार के क्लास नौ की छात्रा आस्था जयसवाल का रहा । इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता मे आयुष रस्तोगी का तीसरा स्थान तथा क्विज प्रतियोगिता में वसुधा पाण्डेय का तीसरा स्थान रहा था । पिछले वर्ष भी भाषण प्रतियोगिता मे आरपीआईसी के विद्यार्थी ने ही पहला स्थान प्राप्त किया था । आस्था ने पहले भी कई मंचों पे भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तथा बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।

इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक डॉ पंकज तिवारी ने खुशी जाहिर किया तथा बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों की प्रतिभा का निखार तो होता ही है साथ ही साथ सड़क दुर्घटना जैसे गंभीर मुद्दों पर विद्यार्थियों मे जागरूकता बढ़ती है ।
आस्था ने अपने स्पीच में तीन उपाय सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सुझाया जो भाषण का मुख्य आकर्षण रहा । पहला उपाय नॉन न्यूटोनियन फ्ल्यूड से बने स्पीड ब्रेकर का था जिसकी विशेषता यह थी कि अगर कोई गाड़ी तेजी से इस ब्रेकर से गुजरेगा तो गाड़ी को ठोकर लगेगी तथा अगर कोई सामान्य गति से जायेगा तो बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा । दूसरा उपाय आस्था द्वारा थ्रीडी स्पीड ब्रेकर का बताया गया जिसमें सड़क पर स्पीड ब्रेकर की थ्रीडी पेंटिंग होगी जो सिर्फ पेंटिंग होगी जिससे दूरी से ब्रेकर लगेगा और ब्रेकर से होने वाली दुर्घटना से बचाव होगा ।

तीसरा उपाय आवारा छुट्टा पशुओं के सड़क पे घूमने से सम्बंधित था जिसमें उन पशुओं के गले में फोल्डेबल बेल्ट लगाकर रेडियम चिपकाने का उपाय बताया गया । इससे आवारा पशुओं के कारण अंधेरे में होने वाली दुर्घटनाओं पे रोक लग पायेगा तथा पशुओं की जान भी बचेगी ।
आस्था ने भाषण देते हुए साथ मे सैंपल और पोस्टर को भी प्रस्तुत किया जो अन्य प्रतिभागियों से उसे विशेष बना दिया । इन तीनों उपाय की तारीफ़ आए हुए अन्य अतिथिगणों ने तथा प्रतिभागियों ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!