सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल मे रोजगार हेतु 24 नवम्बर 2024 दिन रविवार को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर 2 बजे तक चलेगा ।
इस रोजगार मेले मे जनपद के कौशल विकास योजना विभाग द्वारा भी सहयोग होगा जिससे योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव हो सके । मुख्य रूप से कंपनियों को आई टी आई , स्नातक तथा योग्य अनुभवी अभ्यर्थियों की तलाश होगी ।
विद्यालय संचालक के माध्यम से भी बाहर से कंसल्टेंसी के अलावा अन्य कंपनियां आ रही है । अभ्यर्थियों का चुनाव कुछ का आयोजन स्थल पर ही होगा तथा कुछ को अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा । यह जानकारी RPIC स्कूल के संचालक डॉ. पंकज तिवारी ने दी है।