December 21, 2024
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में पुरातन विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक सम्मेलन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एलुमनाई एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन नवम्बर माह के अन्तिम रविवार 24 नवम्बर को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कॉलेज की गरिमामयी परम्पराओं में से एक है, ‘पुरातन विद्यार्थी परिषद’ का वार्षिक सम्मेलन हैं। 125 वर्ष पुराने इस महाविद्यालय की यही गौरवपूर्ण समृद्ध शैक्षिणक परम्परा गतिमान है।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में पुरातन विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक सम्मेलन

पुरातन विद्यार्थियों का सम्बन्ध अपने ’अल्मा मेटर’ (पोषण करने वाली मातृ-संस्था) से बना रहे। एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा पुरातन विद्यार्थी परिषद का प्रति वर्ष वार्षिक सम्मेलन कराने के पीछे अति महत्वपूर्ण एवं गम्भीर उदद्ेश्य यह रहता है कि पुरातन विद्यार्थी अपने गुरू एवं वर्तमान विद्यार्थियों के सम्पर्क में निरन्तर एवं अद्यतन बने रहें।
एलुमनाई एसोसिएशन विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए वर्ष भर कोई न कोई कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। इस वर्ष भी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं विशिष्ट पुरातन विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।

एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा वर्तमान विद्यार्थियों से निरन्तर सम्पर्क में बने रहने के लिए विभिन्न पुरस्कारों की स्थापना की गयी है। यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष आयोति हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं को एलुमनाई पुरस्कार विजयी प्रतिभागियों को 30 नवम्बर, 2024 को कॉलेज स्थापना दिवस के अवसर पर वार्षिक पुरस्कार एवं पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में पुरातन विद्यार्थी परिषद द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक सम्मेलन

एलुमनाई-डे के वार्षिक समारोह के दिन समूचे कॉलेज परिसर में हर्षाेल्लास का वातावरण व्याप्त रहता है। इस समारोह में सभी पुरातन विद्यार्थी अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को एक-दूसरे से साझा कर आयोजन को भव्यता प्रदान करते हैं। इस अवसर पर पर वर्तमान एवं पुरातन विद्यार्थियों के बीच एक ’मैत्री क्रिकेट मैच’ का भी आयोजन किया गया। इस क्रिकेट मैच के प्रायोजक पुरातन विद्यार्थी कौशल किशोर ’एग्रो पेपर मोल्ड’ जगदीशपुर, सुल्तानपुर के डायरेक्टर व दैनिक स्वतंत्र भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। अति महत्त्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय बात यह है कि अब तक गोरखपुर से उत्तर-प्रदेश की रणजी टीम में खेलने वाले सभी खिलाड़ी सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज से सम्बन्धित हैं।

24 नवम्बर को आयोजित ’एग्रो कप क्रिकेट प्रतियोगिता’ में वर्तमान विद्यार्थियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरातन विद्यार्थियों को पराजित किया। इस प्रतियोगिता में उद्घाटन अवसर पर सचिव प्रोफेसर दीपक सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि चन्द्र विजय सिंह क्रीड़ा अधिकारी द्वारा एलुमनाई टीम एवं वर्तमान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
मैन ऑफ दी मैच अभिषेक रहे जिन्होंने 47 रन का अपना योगदान दिया। मुख्य अतिथि ने इस गौरवशाली परम्परा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल-कूद से सभी लोगों का स्वास्थ अच्छा रहता है। इसके लिए सभी लोगों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि ने वर्तमान विद्यार्थियों को कॉलेज के अनुशासन एवं गौरवशाली परम्परा से परिचित कराया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रोफेसर दीपक सिंह तथा आभार ज्ञापन एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष एम0पी0 कण्डोई ने किया। इस अवसर पर संरक्षक एवं प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल, उपाध्यक्ष कलीमुल हक एवं प्रमोद टेकड़ीवाल सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

इसी दिन शाम को सभी आजीवन सदस्य वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित होकर कॉलेज के प्राचीन ऐतिहासिक हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियों एवं भावनाओं को एक-दूसरे से साझा कर माहौल को जीवंत, सजीव एवं ऐतिहासिक बना दिया।
वार्षिक समारोह में इंजीनियर एल0के0 श्रीवास्तव एवं डा0 अशोक कुमार अग्रवाल को प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में साधारण सभा द्वारा बिजनस मीटिंग में आगामी वर्षों के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों तथा पदाधिकारियों का चयन किया गया। उपस्थित सभी आजीवन सदस्य अंशदायी रात्रि-भोज में सम्मिलित होकर सह-भोज का आनन्द लेते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य एवं सचिव प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल, सभी आजीवन सदस्य, फैकल्टी मैम्बर्स तथा अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!