March 11, 2025
Uttar Pradesh Foundation Day- उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, NCC 45, NCC 15 बटालियान तथा रोवर रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को यू0पी0 दिवस 2025 ( Uttar Pradesh Foundation Day ) के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुएल रहे।

Uttar Pradesh Foundation Day- उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। जनसंख्या के मामले पर यह नंबर एक पर आता है। उत्तर प्रदेश सदा से ही धर्म, कला, संस्कृति, साहित्य और राजनीति का केंद्र रहा है। यह प्रदेश पुरातन समय से ही प्राचीन सभ्यताओं एवं संस्कृति की पहचान रहा है और हर विशिष्ट क्षेत्र में महान विभूतियों को पैदा किया है। हमारा प्रदेश विकास के प्रगति के पथ पर है। हम सबको एकता दिखाते हुए इसे देश का सर्वश्रेष्ठ प्रांत बनाना है।
कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे0 के0 पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के इतिहास को बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता से पूर्व तक इसे संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था। 24 जनवरी 1950 के दिन इसे उत्तर प्रदेश नाम दिया गया।

Uttar Pradesh Foundation Day- उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में 2017 से हम 24 जनवरी को यू0पी0 स्थापना दिवस मनाते हैं। कार्यक्रम में भास्कर पाराशर, अपूर्वा पांडेय, चांदनी ने जहां अपनी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्वरचित कविताएं सुनाई वहीं मोनी गुप्ता व ज्योति कनौजिया ने उत्तर प्रदेश के स्थानीय नृत्य को प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य ने कॉलेज डायरी से प्रार्थना पढ़कर की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को बैज लगाकर रोवर लीडर प्रोफेसर नवीन कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे0के0 पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स लीडर प्रोफेसर शिबा हिमानी शर्मा ने किया।

Uttar Pradesh Foundation Day- उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के अवसर पर सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर इ0 सी0 दास, डॉ0 नीतू श्रीवास्तव, एन0सी0सी0 के कैप्टन प्रोफेसर निधि लाल, ले0 प्रो0 अमित मसीह, रेंजर्स लीडर डॉ0 पूजा आनंद, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ0 हरिकेश कुमार, शिवांगी श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, स्वयंसेवक भास्कर, दिव्यांश, आशीष, आकाश सहित अन्य स्वयंसेवक-स्वयंसेविकओं, एन0सी0सी0 के कैडेट्स, रोवर्स रेंजर्स की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!