February 13, 2025
Road Accident: कंटेनर से टकराई कार, चार की मौत, दो घायल

Road Accident: शाहजहांपुर। बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर कटियूली गांव के निकट ढाबा के पास बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया, कंटेनर से स्विफ्ट डिजायर कार टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जब कि दो लोग घायल हो गये, घायलों को जलालाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। यह घटना अल्हागंज थाना क्षेत्र है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे अल्हागंज की तरफ से जा रहे कंटेनर से जलालाबाद की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार टकरा गई। बताया जाता है कि स्विफ्ट कार सवार युवक कटियूली में एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी ढाबा के पास पहुंचते ही यह हादसा हो गया।

इस हादसे में दहेना गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र सतपाल, 27 वर्षीय विनय शर्मा पुत्र दिनेश, 22 वर्षीय आकाश पुत्र भंवरपाल एवं 24 वर्षीय गोपाल पुत्र राघवेंद्र निवासी गोरा की मौके पर ही मौत हो गई वही गोरा निवासी 35 वर्षीय रोहित पुत्र उदयपाल और 35 वर्षीय रजत पुत्र गुड्डू निवासी ठिगरी गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी जलालाबाद भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!