March 11, 2025
सिसवा में होली पर्व पर निकलने वाली नरसिंह शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय संगठन हिन्दू कल्याण मंच के आगामी कार्यक्रम नरसिंह शोभायात्रा को लेकर कार्यकारिणी की बैठक मंच सभागार सिसवा बाजार पर सोमवार को हुई, बैठक में होली पर्व पर निकाली जाने वाली पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा की रूप रेखा तय किया गया एवम् जिम्मेदारियों को सभी कार्यकर्ताओ मे वितरण किया गया।

मंच के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि मंच द्वारा होली पर्व पर निकाली जाने वाली नरसिंह शोभायात्रा इस वर्ष पहले से अधिक भव्य होगी, इस वर्ष शोभायात्रा का नेतृत्व के लिए महंत श्री शिवनारायण दास जी महाराज (श्री राम जानकी मंदिर, सोनौली महाराजगंज) एवं महंथ श्री शंभू नाथ जी महाराज (श्री राम जानकी मंदिर बेलहिया) द्वारा किया जायेगा।

शोभायात्रा पूर्व की भाँति इस वर्ष भी प्रातः 7 बजे श्री रामजानकी मन्दिर प्रांगण से श्री प्राचीन काली मंदिर,स्टेट चौक होते हुए सब्जी मंडी मार्ग से श्री श्याम मन्दिर होकर रेलवे स्टेशन से पुरानी पुलिस चौकी व गोपाल नगर होकर श्री श्री १००८ हनुमानजी गढ़ी मन्दिर तक जायेगी, पुनः वापसी मे गोपाल नगर चौराहे होकर अमरपुरवा होते हुए श्री रामजानकी मन्दिर पर समाप्त होगी, पूर्व की भाँति सभी लोगो से निवेदन है कि शोभायात्रा के स्वागत के लिए नगरवासी शोभायात्रा मार्ग पर मटकी बांधे जिसे शोभायात्रा के माध्यम से फोड़ा जायेगा।

इस बैठक मे अमित पूरी, विकास जायसावाल, शंभु सोनी, नितेश कुमार श्रीवास्तव, रवि यादव, मोहन रौनियार, सोनू जायसावाल, रविराज जायसावाल, दीपक जायसावाल, अंकित लाठ, शुभम केडिया, आशीष अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव, उमेश जायसावाल, विशाल सिंह व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!