
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर पालिका के सिसवा-निचलौल मार्ग पर वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर में 15वें वित्त आयोज योजनान्तर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ( वाटर एटीएम, बैंक एटीएम ) शुलभ शौचालय काम्पलेक्स का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल द्वारा किया गया।
इस दौरान गिरजेश जायसवाल ने कहा विकास की कड़ी में ऐसे ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालयों का निर्माण सभी वार्डो में किया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद शिब्बू मल्ल, हासिम अंसारी, जितेन्द्र वर्मा के साथ ही नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक कपिल देव भारती, शकील अहमद, अरूण सिंह, घूरहू प्रसाद तथा वार्ड के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।