March 4, 2025
गोरखपुर में 1 मार्च को भव्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, कविता के रसपान से मंत्रमुग्ध होगा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

गोरखपुर। भारतीय शिक्षण मण्डल युवा गतिविधि गोरक्षप्रान्त एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार मे 1 मार्च 2025 को शाम 6ः 30 बजे से आयोजित होगा जिसमें देश के जाने-माने कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।

गोरखपुर में 1 मार्च को भव्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, कविता के रसपान से मंत्रमुग्ध होगा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जितेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री अंकिता सिंह, सुप्रसिद्ध कवि एवं लेखक नीलोत्पल मृणाल एवं हास्य कवि बादशाह प्रेमी अपनी प्रस्तुति देंगे जबकि कवि सम्मेलन का संचालन गोरखपुर शहर के युवा कवि एवं साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी करेंगे साथ ही साथ श्वेता सिंह विशेन व प्रेमनाथ मिश्रा भी अपनी प्रस्तुति देंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी सैनी जी करेंगे।

इस अवसर पर मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रो. बी. के. पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु आर्ट एवं लिटरेरी उपपरिषद के अन्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर साहित्य से सम्बन्धित कार्यक्रम कराये जाते है।

इसी क्रम मे छात्रो मे साहित्यिक अभिरूचि के विकास एवं इनके मनोरंजन के लिए इस तरह का कार्यक्रम छात्रो के व्यक्तित्व विकास मे न केवल मील का पत्थर साबित होगा बल्कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा तथा उनके स्वरुचि के विषय को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा।
इस अवसर पर प्रांत मंत्री प्रदीप सिंह, युवा गतिविधि सह प्रमुख डॉ ममता शाही,योगेश पाल,मनोज शाही,उत्कर्ष पाठक,,राघवेंद्र पांडेय.आसिया गोरखपुर आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!