March 4, 2025
सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे मुख्य अतिथि

गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर का स्थापना सप्ताह समारोह कार्यक्रम पूरे वर्ष तक चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। आज 28 फरवरी को कॉलेज के वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और बिशप द्वारा प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिव प्रताप शुक्ला महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 पूनम टंडन, कुलपति, दी0 द0 उ0 गो0वि0वि, गोरखपुर एवं बिशप राईट रेव्ह0 मॉरिस एडगर दान की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का परिचय प्रो0 अनुग्रह तिवारी ने प्रस्तुत किया। संचालन प्रो0 सीमा शेखर तथा प्रो0 अनुग्रह तिवारी ने किया।

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि एवं बिशप को प्राचार्य प्रो0 सी0ओ0 सैमुएल ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं विशिष्ट अतिथि कुलपति महोदया को प्रो0 (श्रीमती) आर0एन0 सैमुएल ने स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया। प्राचार्य प्रो सी ओ सैमुएल को प्रो एस डी शर्मा ने पुच्छगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ल महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि अच्छे नागरिक बन कर देश और कॉलेज का नाम पूरी दुनिया में रौशन करें। आपने कहा कि 125 वर्ष पुराने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज को पूर्वाचल के आक्सफोर्ड के नाम से जाना जाता है और इसकी पहचान एक विश्वविद्यालय की तरह है। शिक्षक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संर्वागीण विकास एवं चिरित्र निर्माण करने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो0 पूनम टंडन ने कॉलेज की शिक्षा एवं अनुशासन की भूरि-भूरि प्रंशसा किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 125 साल पुराने इस कालेज की गौरवशाली परम्परा रही है कि यहॅा के विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ अनुशासन में विश्वविद्यालय से भी आगे हैैंं। बिशप राईट रेव्ह0 श्री मॉरिस एडगर दान ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस कॉलेज ने 125 साल तक अपनी गरिमा को न सिर्फ बरकरार रखा बल्कि उसे अपनी प्रतिभा एवं क्षमता से ऊंचाई तक ले जाने का कार्य भी किया है। ईश्वर ने आप सबको प्रेम, सद्भाव एवं मनावता की सेवा के लिए भेजा है। आप इसे लोगों में बाटनें का कार्य करें। आप ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किया।

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे मुख्य अतिथि

प्राचार्य प्रो0 सी0ओ0 सैमुएल ने आभार ज्ञापन करते हुये कहा कि हमारे लिये सौभाग्य एवं गौरव की बात है कि हम सभी लोग कॉलेज का 125वां सालगिरह मना रहे है। हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि ऐसे कार्यक्रम के लिए किसी ऐसे आदर्श व्यक्तित्व को आमंत्रित किया जाये जिसके उद्बोधन से हमारे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सके। सर्वप्रथम मैं मुख्य अतिथि के प्रति आभारी हूं कि उन्होेने अपनी व्यस्तता में से अमूल्य समय निकाल कर हमें गौरान्वित किया। मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो0 पूूनम टंडन, कुलपति एवं बिशप रेव्ह मॅारिस एडगर दान के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपने अपना कीमती समय हमें दिया। इसी के साथ यहां उपस्थित शिक्षकों, एलुमनाई के सदस्यों, अवकाश प्राप्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों के प्रति भी हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे मुख्य अतिथि

कॉलेज के वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम0एस0सी द्वितीय वर्ष रसायन कु0 दीक्षा राय और टीम(से0डी0का0), द्वितीय स्थान बी0एड0,द्वितीय वर्ष,जुबा नफीज और टीम(से0डी0का0), तृतीय स्थान बी0टेक0 द्वितीय वर्ष, श्रुति पाण्डेय और टीम आई0टी0एम0 गीडा , तीन सांत्वना पुरस्कार प्रथम स्थान सस्ंकृति गुप्ता एवं टीम,(सेन्ट जोसफ को0 फारॅ वुमेन), द्वितीय स्थान सुनील कुशवाहा (एम0जी0 पी0 को0 गो0), तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी एवं टीम (सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गो0), पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी मल्ल(सेन्ट जोसफ को0 फारॅ वुमेन), द्वितीय स्थान महबीश(से0डी0का0), तथा तृतीय स्थान पर महीन फलक(से0डी0का0) ने प्राप्त किया। आनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नमन जॉन(से0डी0का0), द्वितीय स्थान,साहिल प्रजापति(दी0द0उ0 गो0) एवं अनुभवब्रत पाण्डेय(से0डी0का0), तृतीय स्थान पर वैष्णवी मिश्रा(दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज) ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशस्वी एवं अमरनाथ गुप्ता(से0डी0का0), द्वितीय स्थान शुभी (एम0पी0कॉलेज,जंगल घूषण), माहिन फलक(से0डी0का0) एवं सृष्टि तिवारी(सेन्ट जोसफ को0) तथा तृतीय स्थान निमीश सिंह(एम0पी0कॉलेज,जंगल घूषण) एवं ईशा अस्थाना(सेन्ट जोसफ को0),ने प्राप्त किया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्पिता यादव(से0डी0का0), द्वितीय स्थान अंकित कुमार सिंह(दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज) तथा तृतीय स्थान श्वेजल यादव(से0डी0का0)ने प्राप्त किया। एकल अभिनय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहमत सिद्धीकी(से0डी0का0), द्वितीय स्थान निकिता(से0डी0का0) तथा तृतीय स्थान पर दिनेश कुमार(से0डी0का0) ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार अनामिका(से0डी0का0) तथा रिजवाना अंसारी(सी0आर0डी0,कॉलेज)। एकल गायन प्रतियोगिता(महिला वर्ग) में प्रथम स्थान अर्पिता(सेण्ट जोसफ को0), द्वितीय स्थान अनामिका शुक्ला(सी0आर0डी0,कॉलेज), तथा तृतीय स्थान नेहा ठाकुर(से0डी0का0), ने प्राप्त किया तथा (पुरूष वर्ग) में प्रथम स्थान मंजीत(से0डी0का0), द्वितीय स्थान ध्यानचंद्र(दी0द0उ0 गो0), तथा तृतीय स्थान अभिनव कुमार(एम0पी0कॉलेज,जंगल घूषण) ने प्राप्त किया। अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता विजयी सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गो0 कप्तान निखिल दूबे,अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता विजयी दी0द0उ0 गो0 विश्वविद्यालय कप्तान समीर शेखर रहे।

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे मुख्य अतिथि

एलुम्नाई एसोसिएशन द्वारा पुरस्कृत विद्यार्थियों का विवरण- तहरीम फतिमा को बी0एस.सी0 तृतीय वर्ष में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री शिव निधि लाल स्मृति पुरस्कार, टव्यूशा मिश्रा को विधि तृतीय वर्ष में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री सराजुल हक़ स्मृति पुरस्कार, नितिशा जेसी विलियम को एम0एस.सी0 द्वितीय वर्ष समस्त विषय में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री हर प्रसाद जानकी देवी स्मृति पुरस्कार, कु0 विभा त्रिपाठी को एम0ए0 द्वितीय वर्ष सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु एल्मुनियाई/एसोसियेट पुरस्कार, रत्नेश राम त्रिपाठी को एम0एस.सी द्वितीय वर्ष गणित में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु अलहाज अब्दुर रहीम स्मृति पुरस्कार, तहरीम फतिमा को संयुक्त रूप से बी0ए0 तृतीय वर्ष उर्दू में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री साजिद अली स्मृति पुरस्कार, नितिश सिंह को बी0ए0 तृतीय वर्ष दर्शनशास्त्र में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु प्रो0 शिवानन्द शर्मा स्मृति पुरस्कार, नितिशा जेसी विलियम को छात्राओं में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने समग्र प्रदर्शन हेतु श्रीमती राय कनन प्रसाद स्मृति पुरस्कार, कु0 प्रेरणा को एम0एस0सी0 द्वितीय वर्ष रसायन में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री विशाल पाठक स्मृति पुरस्कार, मुस्कान मिश्रा को बी0ए0 प्रथम वर्ष दर्शनशास्त्र में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्रीमती सुषमा सरकार स्मृति पुरस्कार, हर्षिता सिंह को एम0एस.सी0 द्वितीय वर्ष प्राणि विज्ञान में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री डब्लू एफ0 ओबडाया स्मृति पुरस्कार, यशस्वी गौर को विधि द्वितीय वर्ष में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री गुरू प्रसाद सरकार स्मृति पुरस्कार, विवेक कुमार पाण्डेय को एम0एस0 सी0 के भौतिक विज्ञान के द्वितीय वर्ष में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु डॉ0 ए0पी0एन0 अस्थाना स्मृति पुरस्कार, फीरदौस खातून को विधि प्रथम वर्ष में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्रीमती आद्या देवी स्मृति पुरस्कार, नितिशा जेसी विलियम को समग्र प्रदर्शन हेतु श्री एच0पी0सी0 त्रिपाठी स्मृति पुरस्कार, नितिशा जेसी विलियम को एम0एस.सी0 द्वितीय वर्ष वनस्पति विज्ञान में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु प्रो0 अश्वनी कुमार श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार, टव्यूशा मिश्रा को विधि पंचम सेमेस्टर में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री समरजीत सिंह स्मृति पुरस्कार, तहरीम फतिमा को बी0एस.सी0 तृतीय वर्ष बायो0 वर्ग में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु प्रो0 महिपाल सिंह स्मृति पुरस्कार, शिफा खातून को एम0ए0 द्वितीय वर्ष, अंग्रेजी में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्री रमेश चन्द्र श्रीमती किशोरी देवी स्मृति पुरस्कार।
समीद अरशद को एम0एस.सी0 प्रथम वर्ष, भौतिक विज्ञान में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु श्रीमती समीदा खातून स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। सिद्धि सिंह को बी0ए0 तृतीय वर्ष, संस्कृत में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने हेतु डॅा0 (श्रीमती) नारमा रार्बट स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया।
आदित्य कुमार पाण्डेय को पुरूष एन0एस0एस0 श्रेष्ठ स्वयंसेवक, यश्शवी श्रीवास्तवा एवं अकांक्षा राय को महिला एन0एस0एस0 श्रेष्ठ स्वयंसेविका, अनूप विश्वकर्मा को श्रेष्ठ रोवर तथा अदिति सिंह को श्रेष्ठ रेन्जर, विनय शर्मा को श्रेष्ठ एन0सी0सी0 कैडैट (पुरूष) तथा मान्या सिंह को श्रेष्ठ एन0सी0सी0 कैडैट (महिला) के पुरस्कार के लिए डॉ0 एच0आर0 मल्ल (पूर्व प्राचार्य) स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। गौरव निषाद को श्रेष्ठ खिलाड़ी (पुरूष) के पुरस्कार के लिए डॉ0 आर0 गुलाटी स्मृति पुरस्कार तथा साक्षी चौहान को श्रेष्ठ खिलाड़ी (महिला) के पुरस्कार के लिये डॉ0 हर नरायण श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया।

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे मुख्य अतिथि

इस अवसर पर नियंता मण्डल के सदस्य प्रो0 सी0पी0 गुप्ता, प्रो0 सुशील कुमार राय, प्रो0 जेवियर मारिया राज, प्रो0 रवीन्द्र आनन्द, प्रो0 अनुग्रह तिवारी, प्रो0 मो0 तनवीर आलम, डॉ0 जिलाजीत चौधरी एवं डॉ0 विकास सरकार सहित प्रो0 शेखर वर्मा, प्रो0 मनोज, प्रो0 सुभाष पी0डी0, प्रो0 राहुल श्रीवास्तव, , प्रो0 निधि लाल, प्रो0 अमित मसीह, प्रो0 जे0के0 पाण्डेय, प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह, डॉ0 रोहित श्रीवास्तव, डॉ0 जे0पी0 यादव, आदि कालेज के सभी शिक्षकों तथा अवकाश प्राप्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज का वार्षिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रहे मुख्य अतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!