March 4, 2025
महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रही 3 छात्राओं की मौत, वाहन चालक सहित 5 छात्राएं घायल

महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्रांतर्गत सड़क दुर्घटना में 03 छात्राओं की दुःखद मृत्यु हो गई, जबकि वाहन चालक सहित 05 छात्राएं घायल हैं।

महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रही 3 छात्राओं की मौत, वाहन चालक सहित 5 छात्राएं घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रही बोलेरो गाड़ी वाहन संख्या बोलेरो UP 56 Z 5810 का टायर फटने से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन छात्राओं की मौत और 05 छात्राएं घायल हो गईं। मृतकों में प्रीति गुप्ता पुत्री विनोद गुप्ता निवासी बरगदवा, थाना पुरंदरपुर (16 वर्ष), चांदनी पटेल पुत्री राकेश पटेल निवासी करमहा थाना पुरंदरपुर (16 वर्ष), गायत्री पुत्री बखेड़ू निवासी बरगदवा थाना पुरंदरपुर उम्र (16 वर्ष) शामिल है। घायलों में रुनझुन पुत्री विनोद गुप्ता निवासी बरगदवा थाना पुरंदरपुर (उम्र 16 वर्ष) चांदनी पुत्री अभिमन्यु चौरसिया निवासी कर्महा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर (उम्र 16) वर्ष को उपचार हेतु जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद मौके पर जिलाधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा ने घटनास्थल पर जाकर हादसे के बारे में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ ही जिला प्रशासन सिद्धार्थनगर से वार्ता कर घायलों के समुचित इलाज का अनुरोध किया।

मौके पर मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सुबह 7 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक बोलेरो UP 56 Z 5810 से हाईस्कूल की 12 छात्राएं परीक्षा देने धानी बाजार स्थित महेश राम कन्या विद्यालय में जा रही थीं। सिकंदराजीतपुर में पेट्रोल पंप के पास वाहन के पिछले दोनों टायर फटने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्घटना में 03 छात्राओं की मृत्यु हो गई, जबकि वाहन चालक सहित 05 छात्राएं घायल हो गईं। घायलों के सिद्धार्थनगर में नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। मृत छात्राओं के शवों के पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस का भी निरीक्षण किया और सीएमओ महराजगंज को पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार, सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!