
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में आज दोपहर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो रिक्सा व स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, इस हादसे में छः लोग घायल हो गये, जिसमें डाक्टर ने दो को रेफर कर दिया वही मौके पर पहुंची सिसवा व कोठीभार पुलिस ने बस व चालक को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार बस जो सिसवा की तरफ आ रही थी वही सवारियों से भरी एक आटो रिक्सा जो सिसवा से जा रही थी उस को जोरदार टक्कर मार दिया, टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो जो सिसवा से जा रही थी वह एक पेड़ से चपक गयी ,वही प्रत्यदर्शियों के अनुसार बस ने एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मारी, इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी।आस-पास के लोगों ने घायलों को सिसवा सीएचसी पहुंचाया।
सिसवा सीएचसी प्रभारी डाक्टर ईश्वर चन्द विद्यासागर ने बताया इस हादसे में 6 वषीय अनूज, 17 वषीय, हाजरा, 40 वर्षीय शबनम, 60 वर्षीय झब्बर सहित कुल छः लोग घायल पहुंचे है जिसमें अनूज व हाजरा को रेफर कर दिया।
वही इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची सिसवा व कोठीभार पुलिस ने बस व चालक को कब्जे में ले लिया है।