March 25, 2025
राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के विशेष शिविर का सातवां दिन, छात्र/छात्राओं को क्राइम अपराध के बारे में दी गई जानकारी

निचलौल-महराजगंज। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विशेष शिविर के सातवें दिन का आयोजन सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल महराजगंज के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय खोनौली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में क्राइम अपराध के हेड इंस्पेक्टर अमित यादव के द्वारा मां सरस्वती जी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया गया। उनके साथ में क्राइम अपराध से ही सतेंद्र मल्ल (दीवान) और पूजा मल्ल उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के विशेष शिविर का सातवां दिन, छात्र छात्राओं को क्राइम अपराध के बारे में दी गई जानकारी

इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साइबर अपराध उन गैर कानूनी गतिविधियों को कहते है जो लोगों को ठगी का शिकार बनाते है और लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते है। आज की युवा पीढ़ी को इन साइबर अपराध से बचना चाहिए और अपना पूरा दिमाग शिक्षा और संस्कार पर लगाना चाहिए। इन्होंने डिजिटल युग में साइबर खतरों से बचाव के उपायों, डेटा सुरक्षा और नैतिक हैकिंग के सिद्धांतों की जानकारी दी। उनके व्याख्यान ने स्वयंसेवकों को ऑनलाइन फ्रॉड, पासवर्ड सुरक्षा और डिजिटल सतर्कता के प्रति जागरूक किया ।

कार्यक्रम को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष डॉ देव बख्श सिंह ने आन लाइन संबोधित किया। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को समाज सेवा और सामुदायिक विकास में भाग लेने के लिए प्रेरित करना व्यक्तित्व विकास, स्वयंसेवकों में नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ाना। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को समझना और समाधान निकालना। युवाओं को सामाजिक कार्यों में जोड़कर देश के विकास में योगदान देना। जाति, धर्म, भाषा और वर्ग से ऊपर उठकर सामाजिक एकता और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाना चाहिए।

इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी प्रीति तिवारी ने भी छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम का संचालन सत्यकाम पाण्डे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य सिंह, डॉ रामदरश, देवेन्द्र पाण्डेय, विशाल कसौधन, बृजेश उपाध्याय और गायत्री उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!