March 24, 2025
Kushinagar News - सरस्वती देवी महाविद्यालय में 'जन सरोकार के मुद्दे पर मीडिया की आवाज' संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

खड्डा-कुशीनगर। खड्डा स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में आज ‘जन सरोकार के मुद्दों पर मीडिया की आवाज’ विषय पर संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडिया टुडे एवं बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार एवं रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन विभाग दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 हर्ष कुमार सिन्हा रहे। संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे द्वारा किया गया।

Kushinagar News - सरस्वती देवी महाविद्यालय में 'जन सरोकार के मुद्दे पर मीडिया की आवाज' संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा ने वर्तमान परिदृश्य में समाज के निर्माण एवं संचालन में मीडिया को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि हमें हर दुविधाओं से परे होकर समाज में व्याप्त समस्याओं को उजागर करते रहना चाहिए और पहले के समय में आदमी का अच्छा आदमी होना जरूरी था, आज के दौर में काम का आदमी होना जरूरी है।

Kushinagar News - सरस्वती देवी महाविद्यालय में 'जन सरोकार के मुद्दे पर मीडिया की आवाज' संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इसके बाद सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे का मुख्य अतिथि के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद हुआ जिसके दौरान प्रश्नोत्तर काल में मौजूद पत्रकारों से मुख्य अतिथि से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

Kushinagar News - सरस्वती देवी महाविद्यालय में 'जन सरोकार के मुद्दे पर मीडिया की आवाज' संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

संवाद के बाद क्षेत्र के 51 पत्रकारगण को अंगवस्त्र एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय हीरक जयंती में खड्डा ब्लॉक से राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत जाफ़रीन अंजुम, अन्नू कुशवाहा एवं वीरबहादुर यादव को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में असलम सिद्दीकी, विद्याधर तिवारी, नत्थू विश्वकर्मा, लल्लन गुप्ता, विष्णु प्रभाकर, फतेह आलम अंसारी, रोशनलाल भारती सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकार व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!