March 25, 2025
Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में आज शुक्रवार को कल्चरल क्लब एवं रेड रिबन क्लब द्वारा फातिमा अस्पताल तथा इंडिया टुडे ग्रुप के केयर टुडे फंड के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। काॅलेज की 45 एन0सी0सी0 पुरूष बटालियन, 15 एन0सी0सी0 महिला बटालियन, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेजंर्स ने उक्त रक्त दान शिविर में अपना योग्दान दिया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुएल ने कहा कि रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कोई नहीं है। आपके एक यूनिट रक्तदान से तीन से चार व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्त दान से आप के शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप स्वयं रक्तदान तो करें ही साथ ही अन्य को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

इंडिया टुडे ग्रुप के केयर टुडे फंड प्रोजेक्ट हेड धीरज ने महाविद्यालय को इस रक्त दान के वृहद आयोजन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही साथ युवाओं को रक्त दान हेतु प्रोत्साहित किया। फातिमा अस्पताल के ब्लड बैंक की प्रभारी सिस्टर रेम्या एलसटी ने छात्र-छात्राओं में रक्त दान के प्रति उत्साह देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।
शिविर में प्रोफेसर एस0 डी0 शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सही समय पर रक्त ना मिलने से बहुत से लोगों की जान चली जाती है, अतः आप अपने साथ-साथ समाज में रक्त दान के प्रति भ्रान्तियों को दूर कर रक्त दान के लिए प्ररित करे।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

बी0बी0ए0 विभाग की शिक्षिका डॉ0 स्निग्धा चटर्जी ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित रक्तदाताओं के रक्त पर ही जीवित रहते हैं। अपना उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि आपके रक्तदान से थैलेसीमिया पीड़ित भी जीवित रहकर समाज में अपना योगदान दे सकते है।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कल्चरल क्लब एवं रेड रिबन क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे0 के0 पांडेय ने किया।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर जे0 के0 पांडेय, 45 एन0सी0सी0 पुरूष बटालियन, 15 एन0सी0सी0 महिला बटालियन, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेजंर्स, बी0एड0 सहित महाविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों ने अपना रक्तदान किया।
इस शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त का दान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दहेज मुक्त तथा नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा भी दिलवायी गयी।

Gorakhpur News - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

इस दौरान प्रोफेसर सुभाष पी0डी0, प्रोफेसर एम0 एच0 खान, एसोसिएट एन0सी0सी0 ऑफिसर कैप्टन प्रो0 निधि लाल, एसोसिएट एन0सी0सी0 ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रोफेसर अमित मसीह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, डॉ0 नीतू श्रीवास्तवा, बी0एड0 विभाग की अध्यक्षा डॉ0 रेखा रानी मिश्रा, आराधना, विधि विभाग के डॉ0 राकेश मिश्रा, वाणिज्य संकाय के डॉ0 के0 डी0 पांडेय, बी0बी0ए0 की डाॅ0 साक्षी मिश्रा, डाॅ0 अभिषेक कुमार पाण्डेय, रक्त केंद्र फातिमा अस्पताल तथा केयर टुडे के कर्मचारी तथा महाविद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!