
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ ‘केयर’ के तत्वावधान में आज शनिवार को कला संकाय में अप0 12.30 बजे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत “पढ़ेगा महाविद्यालय तो बढ़ेगा महाविद्यालय” विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल ने डिजिटल दुनिया में किताबों के महत्व पर जोर दिया। छात्राओं को पुस्तक वितरण करके उनमें पुस्तको का जीवन में महत्व समझाया गया। मानव श्रृंखला बना कर नारी सशक्तिकरण के लिए गतिशील कदम की अनिवार्यता को छायांकित किया गया। इसमें महिला शिक्षिकाओं ने जोरदार भागीदारी की।
प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर सीमा शेखर ने अपने संबोधन में कहा की महिला सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा कई प्रमुख योजनाएं बनाई गई हैं, जिनमें महिला पावर लाइन 1090 का उल्लेख किया गया जो कि नारी सुरक्षा में काफी कारगर सिद्ध हुआ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महिला दिवस की ढेर सारी बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर सी0ओ0 सैमुएल, प्रोफेसर शेखर वर्मा, प्रोफेसर बी0डी0पी0 सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर राहुल श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुशील राय, प्रो0 गौरव श्रीवास्तव, प्रोफेसर तनवीर आलम, डॉ0 विकास सरकार, प्रोफेसर सीमा शेखर, डॉ0 नीतू श्रीवास्तव, डॉ0 साक्षी मिश्रा, डॉ0 सौम्या मोदी, कुमारी ज्योति त्रिपाठी, डॉ0 नेहा शुक्ला सहित कॉलेज के छात्र-छात्रओं की उपस्थिति रही।