March 24, 2025
International Women's Day: सुप्रसिद्ध शायरा आसिया गोरखपुरी का बी0बी0डी0 विश्वविद्यालय लखनऊ में हुआ सम्मान

गोरखपुरअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बी0बी0डी0 विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में गोरखपुर शहर की सुप्रसिद्ध शायरा एवं समाजसेवी आसिया गोरखपुरी को उनके द्वारा सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में दिये जा रहे निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर एस.एम.के रिजवी ने कहा कि जिस प्रकार से आसिया गोरखपुरी समाज में जाति धर्म से ऊपर उठकर सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में जो निरंतर योगदान दे रही है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम हैं।

बी0बी0डी0 विश्वविद्यालय का यह उद्देश्य है की पढ़ाई के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे युवा सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यों में अपने योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाए ताकि वह समाज में एक नजीर बनकर सामने आये।
सम्मानित होने के बाद इस सम्मान को आसिया गोरखपुरी ने समस्त गोरखपुर वासियो को समर्पित कर दिया। ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित करने के बाद अपने परिवार वालों को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!