सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा रेलवे स्टेशन से आज शनिवार को हज़ारों कांवरियों का जत्था जल भरने के लिए त्रिवेणी धाम नेपाल के लिए रवाना हुआ, इस दौरान बोल-बम के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा, कांवरियों का यह जत्था नेपाल स्थित त्रिवेणी धाम से जल भरकर पैदल यात्रा कर रविवार को सिसवा नगर पहुंचेगा और सावन के चौथे सोमवार को हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा का जलाभिषेक करेंगे।
हर साल की तरह इस साल भी सवान के चौथे सोमवार को बहुरहवा बाबा शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए आज शनिवार की सुबह सिसवा रेलवे स्टेशन पर नगर व आस-पास के दर्जनों गांव से कांवरियों का जत्था पहुंचा, कुछ कांवरियों का जत्था ट्रेन तो कोई बसों व निजी साधनों से नेपाल स्थित त्रिवेणी धाम के लिए रवाना हुआ।
कांवरियों का यह जत्था आज शनिवार शाम व रात तक त्रिवेणी धाम पहुंचेगा और रविवार की तड़के श्रद्धालु अपने-अपने कांवर में जल भरकर पैदल यात्रा कर दोपहर बाद से सिसवा कस्बे में पहुंचेंगें वही नगर में श्रीरामजानकी मंदिर, ईस्टेट चौराहा, जायसवाल नगर स्थित शिव मंदिर सहित तमाम स्थानों पर कांवरियों को रात्रि विश्राम व भोजन के साथ ही भक्तिमय कार्यक्रमों के आयोजन की व्यवस्था की गई है।
रात्रि विश्राम के उपरांत सोमवार की भोर में महिला, पुरुष श्रद्धालु कांवर लेकर हरपुर पकड़ी स्थित बउरहवा बाबा के स्थान पर पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे।