सिसवा बाजार-महराजगंज। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा 8 अगस्त 24 को डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया, इस दौरान स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के युवा छात्र वैज्ञानिकों की टीम उत्कर्ष भालोटिया, तेजस्वी जायसवाल और प्रखर अग्रवाल ने अपने अटल टिंकरिंग लैब शिक्षक शिव कुमार चौरसिया के नेतृत्व में भाग लिया। इस टीम ने इसरो द्वारा आयोजित क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके लिए छात्रों और शिक्षक को इसरो वैज्ञानिकों द्वारा सम्मानित किया गया।
इसरो समूह के निदेशक आसिफ सिद्दीकी द्वारा 8 अगस्त 24 को उत्तर प्रदेश के सभी छात्रों को डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में आमंत्रित किया गया था, जिसमें पूरे प्रदेश के हजारों छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एन.बी. पाल, निदेशक चन्द्रशेखर पाल और प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
श्री एन.बी. पाल ने बताया कि नीति आयोग, भारत सरकार ने इस ग्रामीण क्षेत्र के युवा, प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को सामने लाने के लिए स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, सिसवा बाजार में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की है। स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल की यह लैब नीति आयोग, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना का एक हिस्सा है और इस क्षेत्र में युवा नवोदित वैज्ञानिकों को तैयार करने के लिए एक अनूठी लैब है।