September 13, 2024
Maharajganj News- धूमधाम से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, रक्तदान शिविर एवं चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

महराजगंज। काकोरी ट्रेन एक्शन (09 अगस्त 1925) की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का भव्य समारोह जनपद के महालक्ष्मी लॉन में आयोजित किया गया।

विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल सभी 26 क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए कहा कि आज हम सभी को उनके सिद्धान्तों व आदर्शो को अपनाने की आवश्यकता है, जिन्होंने स्वधीनता समर में खुशी से अपने प्राणों की आहूति देकर देश को स्वतंत्र कराया। आज इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित कर हम उन बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। स्वतंत्रता आंदोलन के उन वीरों के बलिदान से हासिल आजादी की रक्षा आज हमारे वीर सैनिक सीमा पर दिन–रात खड़े रहकर कर रहे हैं। उनके कारण हम अपने घर–परिवार के साथ निश्चिंत हैं और होली–दिवाली सहित सभी त्यौहार खुशी–खुशी मना पाते हैं। सरकार आजादी का अमृत महोत्सव हो, हर घर तिरंगा और काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव आदि के माध्यम से अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर रही है और उनके आदर्शों को देश के प्रत्येक नागरिक के समक्ष प्रस्तुत कर रही है

Maharajganj News- धूमधाम से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, रक्तदान शिविर एवं चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि भारतीय स्वतंन्त्रता सग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इसका उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने के साथ–साथ इस धन का प्रयोग स्वधीनता प्राप्ति हेतु नवयुवकों को संगठित करना व उनको शस्त्र उपलब्ध कराना था। इसी उद्देश्य से हमारे जांबाज क्रांतिकारियों ने 09 अगस्त 1925 को लखनऊ जनपद के काकोरी में आठ डाउन सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को रोककर उसमे रखे ब्रिटिश खजाने पर कब्जा कर लिया। क्रांतिकारियों का यह कार्य ब्रिटिश सत्ता को संसाधनविहीन भारतीय युवाओं की ओर से बहुत बड़ी चुनौती थी और हमारे वीर बलिदानी इसको बहुत अच्छी तरह जानते थे। इसीलिए जब इस घटना के बाद ब्रिटिश दमन शुरू हुआ और चंद्रशेखर आजाद को छोड़कर घटना में शामिल लगभग सभी क्रांतिकारी गिरफ्तार हो गए, तब क्रांतिकारियों को मालूम था कि फांसी का फंदा या कालापानी की सजा उनके इंतजार में है। इस अवसर पर भी ये क्रांतिकारी मरने की इच्छा प्रकट कर रहे थे, ताकि पुनर्जन्म लेकर फिर आजादी के आंदोलन में शामिल हो सकें।

Maharajganj News- धूमधाम से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, रक्तदान शिविर एवं चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

इन शहीदों का जीवन आज हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है कि जब बात देश की हो तो कोई भी आभाव या समस्या कारण नहीं हो सकता है,अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ने का और सर्वोच्च बलिदान भी किस तरह हंसते–हंसते दिया जा सकता है।

आज काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के माध्यम से यहां हम अपने वीर बलिदानियों को नमन कर रहे हैं। यहां पर वीरों को श्रद्धांजलि हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे लोग बढ़–चढ़ कर रक्तदान कर रहे हैं। बलिदानियों के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है और हमारी छात्राएं बलिदानियों को अपनी बेहद आकर्षक रंगोलियों के द्वारा अपना नमन प्रस्तुत कर रही हैं। साथ ही जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों, मदरसों में भी वीरों को नमन किया जा रहा है। छात्र–छात्राओं द्वारा प्रभात फेरियां और रैलियां निकाली जा रही हैं। इसके अलावा शहीद स्मारक स्थलों पर स्वच्छता आंदोलन आयोजित किया जा रहा है। हम सब आज अपने उन बलिदानियों को नमन करने के साथ शपथ भी लें कि भारत को मजबूत करने के लिए हम अपना सर्वोच्च योगदान देंगे।

Maharajganj News- धूमधाम से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, रक्तदान शिविर एवं चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मंगल ने वीर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि क्रान्तिकारी शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में शहीद अशफाक उल्लाह खॉ, शहीद रोशन लाल, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, व अन्य सहयोगियों का देश प्रति योगदान हमेशा याद रखा जायेगा। इन बलिदानियों ने लाखों युवाओं प्रेरणा दी कि ब्रिटिश सत्ता को उखाड़ कर फेंका जा सकता है। उनका जीवन हमारे सामने भी एक आदर्श है कि देश के प्रति बड़ा से बड़ा त्याग भी मामूली है।

Maharajganj News- धूमधाम से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, रक्तदान शिविर एवं चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों ने काकोरी के बलिदानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित चित्र प्रदर्शनी एवं विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा आयोजित रंगोली का अवलोकन किया।

शताब्दी समारोह के अवसर पर जनपद के भूतपूर्व सैनिकों को राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में ऑनरेरी कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी, ऑनरेरी कैप्टन एस.बी. गुरूग, जुनियर वारेन्ट आफिसर राम प्रकाश गुप्ता, सूबेदार मोहन थापा सूबेदार जय राम तिवारी, सूबेदार बाबुराम यादव, सूबेदार विरेन्द्र सिंह, हवलदार नर बहादुर राना, नायक कृष्ण कुमार जयसवाल, और हवलदार राम बहादुर थापा शामिल रहे।

Maharajganj News- धूमधाम से मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, रक्तदान शिविर एवं चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। रक्तदान शिविर में एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, बीडीओ सदर अतुल कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार सदर अमित सिंह, ईओ सदर आलोक कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पीआरडी व होमगार्ड के जवानों, सफाईकर्मियों और मीडिया बंधुओं और आमजन ने रक्तदान कर काकोरी के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही एनसीसी और स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स द्वारा बैंड वादन कर बलिदानियों को नमन किया गया। इसके अलावा राजाराम भारती, ओमप्रकाश यादव, कैलाश रसिया आदि लोक गायकों ने देशभक्तिपूर्ण लोकगीतों से बलिदानियों को नमन किया।

जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पूरे जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेटिंग, सुलेख/निबन्ध, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शैक्षणिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं द्वारा आजादी के नायको के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टीकाओं को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई।स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा सेवा समपर्ण के अन्तर्गत रक्तदान शिविर, मिष्ठान फल का वितरण किया गया। शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों, अमृत वाटिकाओं, एक पेड़ मॉ के नाम के तहत व्यापक तौर पर वृक्षारोपण किया गया और स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन के माध्यम से शहीदों को सलामी दी गई और काकोरी शौर्य गाथा पर अन्य विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर काकोरी के बलिदानियों सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों को नमन किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, एसडीएम (प्रो) शिवाजी, बीडीओ सदर अतुल त्रिवेदी, कमांडेंट होमगार्ड विंध्याचल पाठक, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री वैभव सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन, पीआरडी व होमगार्ड जवान और विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!