Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में सत्र 2024-25 में बी0एस-सी0 (जीव विज्ञान) तथा बी0काम0 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तृतीय सूची कालेज की वेबसाइट www.standrewscollege.edu.in तथा सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।
तृतीय सूची का प्रवेश केवल दिनांक 12 अगस्त, 2024 को सम्बंधित विभाग में प्रातः 10ः15 बजे से अपरान्ह 03ः30 बजे तक सम्पन्न होगा। यह जानकारी कॉलेज द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई।