November 30, 2024
Gorakhpur - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब के तत्वाधान में अंतर विद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा चंबल म्यूजियम के सहयोग से आज काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के क्रम में अंतर विद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयंसेवीकाए तथा अन्य महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभागिता की। काकोरी कांड एवं स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को प्रतियोगिता में रखा गया था।

Gorakhpur - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब के तत्वाधान में अंतर विद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने काकोरी काण्ड पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्राचार्य प्रोफेसर सी0 ओ0 सैमुएल ने काकोरी कांड के शहीदों को नमन करते हुए आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के डॉ0 पवन कुमार राव ने कहा कि काकोरी काण्ड ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

Gorakhpur - सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में कल्चरल क्लब के तत्वाधान में अंतर विद्यालयीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कल्चरल क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर जे0 के0 पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर ई0सी0 दास तथा डॉ0 रोहित श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर चंबल म्यूजियम के कार्यकर्ता, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!