पनियहवा-कुशीनगर। छितौनी-तमकुही रेल की बंद पड़ी परियोजना को चालू कराने के लिए छितौनी से सत्याग्रहियों का दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ, यह दल दिल्ली मे रेल मंत्री से मुलाकात कर बंद पड़ी इस परियोजना को शुरू कराने के लिए मिलेगा।
बताते चले 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने छितौनी-तमकुही रेल परियोना को मंजूरी दिया था, जिसके बाद पनियहवा से छितौनी तक नई रेल लाईन बिछाई गयी, छितौनी में नए रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ, छितौनी से आगे कुछ जमीनों का अधिग्रहण भी किया गया, इतना ही नही पनियहवा से छितौनी तक रेल लाईन बिछने के बाद पनियहवा से छितौनी तक रेल इंजन चला कर टेंस्टिंग भी की गयी, लेकिन सरकार बदलते ही यह परियोजना बंद हो गयी।
जिसके बाद से समय-समय पर क्षेत्र के लोग आंदोलन करते रहे लेकिन किसी भी सरकार ने इस परियोजना को चालू नही किया, ऐसे में एक बार फिर छितौनी-तमकुही रेल की बंद पड़ी परियोजना को शुरू करने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया और यह संघर्ष समिति पहले हस्ताक्षर अभियान चलाई और आज दिल्ली में रेल मंत्री से मिलने के लिए निकल पड़ी है।
छितौनी-तमकुही रेल परियोजना शुरू होने से न केवल छितौनी का विकास होगा बल्कि बिहार के वह क्षेत्र जहां विकास की किरण दूर है वह भी विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा और क्षेत्र मे जो बाढ़ की समस्या है उससे यहां के लोगों को निजात भी मिलेगी।
सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, मांगा समय
छितौनी-तमकुही रेल परियोजना शुरू करने के लिए जो संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमण्डल दिल्ली रेल मंत्री से मिलने जा रहा है उसके लिए कुशीनगर के सांसद विजय दूबे ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर व मुलाकात कर समय मांगा है, जिससे दिल्ली पहंुचने के बाद प्रतिनिधिमण्डल रेले मंत्री से मिल कर ज्ञापन देकर अपनी बात कह सके।