Maharajganj: Dead body of a youth found on the roadside, police took it into custody.
Maharajganj महराजगंज। नौतनवा थानाक्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुडिला गांव के पास आज सोमवार की सुबह सड़क के किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश मिली है, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के राष्ट्रीय राजमार्ग के चंडीथान के पास आज सोमवार की सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला, मृतक की पहचान सुदर्शन पुत्र मोतीलाल, निवासी ग्राम सिंहहोरवा थाना नौतनवां के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे ने ले लिया है।