December 22, 2024
भोजन की थाली लेकर मोबाइल टावर पर चढ गया युवक, फिर हुई दिल दहला देने वाली घटना

बरेली। शराब के नशे में युवक भोजन की थाली लेकर घर के नजदीक में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया, भोजन की थाली टावर पर ले जाकर रख भी ली कि असंतुलित होकर टावर से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी, वही एक हाथ कट कर अलग हो गया, यह घटना बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली की है।

भोजन की थाली लेकर मोबाइल टावर पर चढ गया युवक, फिर हुई दिल दहला देने वाली घटना

मिली जानकारी के अनुसार बीती बृहस्पतिवार रात लगभग 12 बजे रिसौली गांव के मोहल्ला भरा पट्टी निवासी 28 वर्षीय दीपक शराब के नशे में भोजन की थाली लेकर घर के नजदीक में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया, उसने भोजन की थाली टावर पर ले जाकर रख ली थी, इसी दौरान वह असंतुलित होकर टावर से गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, वही टावर से नीचे गिरते समय वह दीवार से जा टकराया, जिससे उसका एक हाथ कट कर दीवार के दूसरी तरफ जा गिरा।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक दीपक बिजली मिस्त्री बताया जा रहा है, वह बिजली के उपकरणों की दुकान पर काम करता था, करीब दो साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। तब से वह कुछ ज्यादा ही शराब पी रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!