December 23, 2024
Accident News: 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी यात्रियों से भरी बस, 16 की मौत

खरगोन। जिले में बोराड़ नदी पर बने पुल से एक तेज रफ्तार यात्री बस रैलिंग तोड़ते हुए सूखी नदी में 50 फीट नीचे गिर गई, इस हादसे में 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, एक यात्री की मौत अस्पताल में हुई है, इस हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत हो गई, जब कि 20-25 लोग घायल हैं, 16 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है, मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है, घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Accident News: 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी यात्रियों से भरी बस, 16 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से इंदौर जा रही यात्रियों से भरी बस खरगोन-ठीकरी मार्ग पर दसंगा गांव के करीब नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, कि तभी अचानक 50 फीट नीचे नदी में गिर गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई, बचाने के लिए लोग पहुंचे और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को बस से बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
खरगोन में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा कि हादसे में 15 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, एक यात्री की मौत अस्पताल में हुई है, बस ओवरलोड थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!