Accident चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 महिलाओं सहित 3 लोगों ने की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Accident- Truck crushed bike rider, painful death of mother-son and grandmother
मिली जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल निवासी 20 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शंकर राम अपनी 45 वर्षीय मॉ सावित्री देवी और 70 वर्षीय नानी रमावती देवी को बाइक से लेकर जीटी रोड से होते हुए अलीनगर की ओर जा रहा था की आलमपुर पुलिस पिकेट के पास चंदौली की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को रौंदा।
इस घटना के बाद अनिल कुमार और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल महिला की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।