सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसोंखोर निवासी छोटेलाल गुप्ता पुत्र सूरजमन गुप्ता के दरवाजे पर बीते दिन कोठीभार पुलिस ने धारा 82 का नोटिस चश्मा करते हुए आरोपी छोटेलाल गुप्ता को भगोड़ा घोषित किया।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के रक्सौल स्थित मोतिहारी में न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा वाद संख्या 3372/ 23 धारा 420 व 138 छप् ऐक्ट में आरोपी छोटे लाल गुप्ता को अनुपस्थित रहने के कारण भगोड़ा घोषित का सम्मन जारी कर दिया है, जिसके तहत माननीय न्यायालय द्वारा मिली नोटिस के आधार पर महाराजगंज जिले के कोठीभार पुलिस उप निरीक्षक कल्पनाथ व हल्का सिपाही द्वारा उक्त आरोपी के दरवाजे पर धारा 82 की नोटिस चस्पा करते हुए भगोड़ा घोषित कर दिया है।