November 22, 2024
महिला जज भी नहीं सुरक्षित, छेड़छाड़ का आरोपी अधिवक्ता गिरफ्तार

ऋषिकेश। लगातार बारिश से एम्स के इमरजेंसी विभाग में पानी भर गया। इससे मरीज-तीमारदार को परेशानी उठानी पड़ी। पंप लगाकर पानी निकाला गया। शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास अचानक बरसाती पानी AIIMS के इमरजेंसी विभाग में घुसने लगा। इससे इमरजेंसी और ओपीडी परिसर में आये लोग परेशान हो गये। परिसर तालाब में तब्दील होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी। परिसर में पंप लगाकर बरसाती पानी को बाहर निकाला गया।

PRO हरीश थपलियाल ने बताया कि तेज बारिश से परिसर में पानी भर गया। इसे पंप की मदद से निकाला गया। उधर, दूसरी ओर बारिश के चलते जाखन नदी में उफान आ गया। शनिवार तड़के जाखन नदी का पानी जौलीग्रांट एयरपोर्ट की पार्किंग में घुस गया। हालांकि एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आई। एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि भारी बारिश के चलते जाखन नदी का पानी एयरपोर्ट के टैक्सी स्टैंड पार्किंग में घुस गया। इसे यहां पर पार्किंग की दो लेन में अधिक पानी भर गया था। थोड़ी ही देर में यहां से पानी निकल गया। एयरपोर्ट के रनवे में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। हवाई सेवाएं ठीक चलती रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!