सिसवा बाजार-महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष संजय पांडेय आज शनिवार को सिसवा कस्बा पहुच कर भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीओ व व्यपारियो से मिले और वर्तमान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की भाजपा सरकार सभी वर्गों की सच्ची हितैसी है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास विजन के साथ सबको साथ लेकर देश को आगे ले जाने का कार्य कर रही है।
इस दौरान कस्बे के सभी मीडिया के लोगो से भी मिले व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदाता लिस्ट में नाम जोड़ने की बात बताई उन्होंने कहा कि सरकार अभियान चलाकर नए मतदाता जोडने का कार्य कर रही है 18 वर्ष की आयु के लोग अपने बीएलओ से मिलकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करावे ।
इस दौरान भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, रामनारायण जायसवाल, नागेन्द्र मल्ल, राजेश वैश्य ,विकास रौनियार, रणधीर सिंह, प्रमोद जायसवाल उर्फ पिंटू, राममिलन गुप्ता, श्रीराम शाही सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।