July 5, 2024
All India Football Competition- पहले मैच में दिल्ली तो दूसरे में सिवान ने दर्ज की जीत

All India Football Competition- Delhi won in the first match and Siwan won in the second.

All India Football Competition सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के महात्मा गांधी इण्टर कालेज के मैदान में अटैक फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता All India Football Competition के पांचवें दिन का पहला मैच नार्दन युनाइटेड क्लब दिल्ली बनाम जया स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली ने 6-0 से मैच जीत लिया वही दूसरा मैच युनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान बिहार बनाम कंक्रीट फुटबॉल क्लब पडरौना, कुशीनगर के बीच हुआ जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में युनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान,बिहार ने 4-3 से जीत दर्ज किया।

All India Football Competition- पहले मैच में दिल्ली तो दूसरे में सिवान ने दर्ज की जीत

आज के पहले मैच के मुख्य अतिथि मृगेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य महात्मा गॉंधी इण्टर कालेज सिसवा बाजार एवं विशिष्ट अतिथि संस्था उपरोक्त के समस्त अध्यापकगण रहे।
पहले खेले गये मैच में नार्दन युनाइटेड क्लब दिल्ली जर्सी नम्बर 10 के खिलाड़ी शाहमीर ने 20वें मिनट में पहला गोल दाग़ कर 1-0 से तथा जर्सी नम्बर 9 के खिलाड़ी जोसेफ ने 27वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर 2-0 से अपनी टीम को बढ़त दिलाई।मध्यांतर तक के खेल में दिल्ली की टीम 2-0 से बढ़त बनाये रही।

All India Football Competition- पहले मैच में दिल्ली तो दूसरे में सिवान ने दर्ज की जीत

मध्यांतर के बाद नार्दन युनाइटेड क्लब दिल्ली जर्सी नम्बर 23 के खिलाड़ी थंगपू ने 50वें मिनट,जर्सी नम्बर 10 के खिलाड़ी शाहमीर ने 62वें मिनट में अपना दूसरा एवं 65वें मिनट में अपना तीसरा गोल दाग कर अपनी टीम को 5-0 से बढ़त दिलाई। मैच के 72वें मिनट में जया स्पोर्टिंग क्लब मऊ के खिलाड़ी के हाथों डी के अन्दर बाल टच हो जाने पर निर्णायक ने दिल्ली की टीम को पेनाल्टी दे दिया। उक्त टीम के गोलकीपर अनिकेत ने डायरेक्ट शूट कर अपनी टीम को 6-0 से बढत दिलाई। मैच समाप्ति तक मऊ की टीम ग़ोल दागने में असफल रही। इस प्रकार दिल्ली ने अपना दूसरा मैच 6-0 से जीत लिया।

All India Football Competition- पहले मैच में दिल्ली तो दूसरे में सिवान ने दर्ज की जीत

वहीँ दूसरा मैच युनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान,बिहार बनाम कंक्रीट फुटबॉल क्लब पडरौना, कुशीनगर के बीच हुआ, जिसके मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी निचलौल महमूद अंसारी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका परिषद प्रत्याशी निचलौल दुर्गा अग्रहरी रहे।
दूसरे मैच में मध्यांतर तक दोनों टीमें एक दूसरे पर अटैक करती रहीं, परन्तु अपनी टीम के लिए गोल नहीं कर सकीं, समय समाप्ति तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इस मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ,जिसमें युनाइटेड फुटबॉल क्लब सिवान,बिहार ने 4-3 से जीत दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!