Big news of Maharajganj – car collides with bike rider, four injured, bike rider’s legs amputated
सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा घुघली मुख्य मार्ग पर आज देर शाम कार सवार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों के दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कट गया, वही कार सवार दो युवकों को एयरबैग ने बचा लिया, उन्हें भी चोटे आई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर कोठीभार थानाक्षेत्र के बरवा द्वारिका के पास आज देर शाम कार में बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद कार पलट गई।
इस घटना में बाइक सवार दोनो युवकों का दाहिना पैर पूरी तरह कट कट गया, इसके साथ ही कार सवार दो युवकों को गंभीर चोटे आई है लेकिन एयरबैग ने पूरी तरह सुरक्षित कर लिया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिसवा सीएचसी भेजा गया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाइक सवार दोनों घायलों की पहचान लगभग 30 वर्षीय अली शेर अली पुत्र सुल्तान अली निवासी सिसवा मणिराज थाना खड्डा जिला कुशीनगर व लगभग 30 वर्षी वसीम पुत्र इंसाफ निवासी शिकारपुर थाना घुघली जिला महराजरगंज व कार सवार अभय राय पुत्र जगन्नाथ राय व शिवशंकर गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता निवासी सबया थाना कोठीभार के रहने वाले हैं।