October 12, 2024
Maharajganj Police - पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, कभी हाथों में बोतल थामे तो कभी घायलों का स्ट्रेचर खींच रहे Siswa चौकी प्रभारी

सिसवा बाजार-Maharajganj। सिसवा सीएचसी पर पुलिस Police का मानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों के स्ट्रेचर खीचते हुए सिसवा चौकी प्रभारी Siswa Chaoki Prabhari व पुलिस के जवान एम्बुलेंस तक ले गये और तेजी कर उन्हे जिला अस्पताल भेजवाया।

बताते चले गुरूवार की देर शाम सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर कोठीभार थानाक्षेत्र के बरवा द्वारिका के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई, इस घटना में बाइक सवार दोनो युवकों का दाहिना पैर पूरी तरह कट गया, इसके साथ ही कार सवार दो युवकों को भी चोटे आई है लेकिन एयरबैग ने पूरी तरह सुरक्षित कर लिया।

Maharajganj Police - पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, कभी हाथों में बोतल थामे तो कभी घायलों का स्ट्रेचर खींच रहे Siswa चौकी प्रभारी
Maharajganj Police

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिसवा सीएचसी भेजा, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बाइक सवार दोनों घायलों की पहचान लगभग 30 वर्षीय अली शेर अली पुत्र सुल्तान अली निवासी सिसवा मणिराज थाना खड्डा जिला कुशीनगर व लगभग 30 वर्षी वसीम पुत्र इंसाफ निवासी शिकारपुर थाना घुघली जिला महराजरगंज व कार सवार अभय राय पुत्र जगन्नाथ राय व शिवशंकर गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता निवासी सबया थाना कोठीभार के रहने वाले हैं।

सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी खीच रहे थे स्ट्रेचर
इस घटना के बाद घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया और सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन घायल युवकों के परिजन वहां नही पहुंचे थे और दर्जनों की संख्या में लोग दर्शक बने खड़े थे ऐसे में सिसवा चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार सिंह कभी घायलों को चढ़ रहे बोतल को पकड़े चल रहे थे तो कभी स्ट्रेचर खीच रहे थे और उनके साथ सहयोगी पुलिसकर्मियो ने साथ दिया, जिसके बाद एक-एक कर दोनों घायलों को अलग-अलग दो एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजे गये।

Maharajganj Police - पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, कभी हाथों में बोतल थामे तो कभी घायलों का स्ट्रेचर खींच रहे Siswa चौकी प्रभारी
Maharajganj Police

पुलिस की हो रही सराहना
इस घटना में लोग जिस तरह दर्शक बने रहे तो वहीं सिसवा चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने घायलों का सहयोग किया जो भी सुना सराहना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!