सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर के सभासद अश्वनी रौनियार ने जिला योजना समिति सदस्य के चुनाव में जीत हासिल किया है, ऐसे में आज सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल और प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल सहित सभासदों ने खुशियां मनाते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया।
इस इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि सिसवा नगर पालिका से सभासद का जिला योजना समिति सदस्य चुना जाना गर्व की बात है, सभी सभासदों के सहयोग से अश्वनी रौनियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 15 मतों के अंतर से जीत हासिल किया है, उनके सदस्य चुने जाने पर सिसवा की समस्याओं और विकास कार्यों को जिला योजना समिति के पटल पर रखी जा सकेगी।
बताते चलें कि रविवार को जिला योजना समिति सदस्य के चुनाव में सिसवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर के सभासद अश्वनी रौनियार सदस्य निर्वाचित हुए, उन्हें कुल 90 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके प्रतिद्वंदी वार्ड संख्या महाराणाप्रताप
नगर की विभा सिहं को 15 मतों से पराजित किया।
जिला योजना समिति सदस्य के चुनाव में जिले के सभी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं के सभासद मत देते है, ऐसे में अश्वनी रौनियार
के जिला योजना समिति सदस्य चुने जाने पर आज सभासदों ने खुशियां मनाते हुए फूल माला पहना कर स्वागत किया और मिठाईयां भी वितरण किया।