December 22, 2024
Attack Sporting Club All India Football Competition- गोरखपुर पुरुष व बिहार की महिला टीम ने जीता फुटबॉल का उद्घाटन मैच

Attack Sporting Club All India Football Competition सिसवा बाजार-महराजरगंज।अटैक स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार मुकाबला रविवार को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज के ग्राउंड पर खेला गया।

Attack Sporting Club

पहले मैच में मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर की टीम ने न्यू टाउन फुटबॉल क्लब बेगूसराय, बिहार को पेनाल्टी स्ट्रोक में 4-2 से हराकर जीता। वहीं दूसरे मैच में महिला खिलाड़ियों से लैस मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान, बिहार ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, देवरिया को 1-0 से हराया।

Attack Sporting Club All India Football Competition- गोरखपुर पुरुष व बिहार की महिला टीम ने जीता फुटबॉल का उद्घाटन मैच
Attack Sporting Club

फुटबॉल मैच का शुभारंभ प्रयागराज में तैनात सिसवा विकास खंड के ग्राम सभा गेरमा निवासी स्टॉम्प उपमहानिरीक्षक सुरेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद पहला मुकाबला न्यू टाउन स्पोर्टिंग क्लब बेगूसराय बिहार व मॉर्डन फुटबॉल क्लब गोरखपुर के बीच 70 मिनट का खेला गया। जिसमें मैच के मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया लेकिन कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच के 21 वें मिनट में बेगूसराय के खिलाड़ी द्वारा गलती करने पर निर्णायक ने गोरखपुर की टीम को पेनाल्टी शूट आउट दे दिया। लेकिन उसे वह गोल में तब्दील नहीं कर सके। दोनों ही टीम मैच के आखिरी समय तक गोल करने में असफल रहीं।
मुकाबले का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा हुआ। जिसमें गोरखपुर की टीम ने बेगूसराय को 4-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Attack Sporting Club All India Football Competition- गोरखपुर पुरुष व बिहार की महिला टीम ने जीता फुटबॉल का उद्घाटन मैच
Attack Sporting Club

इसके बाद महिला खिलाड़ियों से सुसज्जित मदर टरेसा स्पोर्टिंग क्लब सिवान, बिहार व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पथरदेवा, देवरिया के टीमों के बीच 50 मिनट का खेला गया। मैच के शुरुआती 9 वें मिनट में सिवान की खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 पूजा यादव ने मैदानी गोल मार कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मध्यांतर तक गोल के लिए पथरदेवा टीम के खिलाड़ी गोल के लिए जूझते रहे। मध्यांतर के बाद भी पथरदेवा टीम के खिलाड़ी गोल करने के लिए जूझते रहे लेकिन आखिरी क्षणों तक गोल नहीं कर सके। इस तर सिवान टीम ने इस मुकाबले को 1-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Attack Sporting Club All India Football Competition- गोरखपुर पुरुष व बिहार की महिला टीम ने जीता फुटबॉल का उद्घाटन मैच
Attack Sporting Club

मैच में निर्णायक की भूमिका बालियां के मकसूद अहमद ने तथा लाइनमैन की भूमिका प्रभात मिश्रा व लल्लन प्रसाद ने निभाया। वहीं संचालन की भूमिका शिब्बू बनारसी व शाह अल्तमस ने निभाई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यापक छेदी प्रसाद, पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल, तैयब अंसारी, राजेश सिंह, दीनानाथ सिंह, डॉ. पंकज तिवारी, अमरेंद्र कुमार मल्ल, रमेश जायसवाल, शैलेष सिंह, एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल, सुधीर सिंह, फरीद अहमद, हासिम अंसारी, फसीह उल अबरार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!