October 11, 2024
Ayodhya Dham- सीता हरण देख भाव विभोर हुए दर्शक, कलाकृति इंस्टिट्यूट के बच्चो ने अयोध्या धाम में दी प्रस्तुति

Spectators were emotional after seeing Sita Haran, children of kalaakrti Institute gave a presentation in Ayodhya Dham.

Ayodhya Dham सिसवा बाजार। अयोध्या धाम Ayodhya Dham में प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त चल रहे श्री राम सांस्कृतिक संकुल मंच पर सिसवा नगर स्थित कलाकृति डांस इंस्टिट्यूट के बच्चो ने सीता हरण का नाट्य प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

Ayodhya Dham- सीता हरण देख भाव विभोर हुए दर्शक, कलाकृति इंस्टिट्यूट के बच्चो ने अयोध्या धाम में दी प्रस्तुति

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, इंस्टिट्यूट के बच्चो की प्रस्तुति के क्रम में राहुल जायसवाल रावण के रूप में, ज्योत्सना शाही माता सीता के रूप में, आदित्य जायसवाल लक्ष्मण के रूप में, सत्यम मिश्र प्रभु राम के रूप में ,अदिति जायसवाल सूर्पनखा के रूप में, ज्योति जायसवाल मंदोदरी के रूप में सीता हरण नाट्य की प्रस्तुति दिए। वही श्रद्धा तिवारी द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चो के समूह नाट्य को देख सभी ने कार्यक्रम की सराहना की, उक्त कार्यक्रम में मंच संचालक आजाद सदक ने किया।

Ayodhya Dham- सीता हरण देख भाव विभोर हुए दर्शक, कलाकृति इंस्टिट्यूट के बच्चो ने अयोध्या धाम में दी प्रस्तुति

संस्कृति विभाग संतकबीर अकादमी के सलाहकार आशुतोष द्विवेदी ने इंस्टिट्यूट संचालक ममता जायसवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इंस्टिट्यूट संचालिका ने बताया कि अयोध्या ने उनके छात्रों का कार्यक्रम होना उनके लिए गर्व की बात हैं। उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य अमित अंजन इंस्टिट्यूट के बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में अन्य कलाकारों को भी मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!