January 22, 2025
Banda- पुलिस का गुड वर्क, चोरी हुए 25 लाख कीमत के 125 मोबाइल फोन खोज निकाले

Banda – Good work by police, recovered 125 stolen mobile phones worth Rs 25 lakh.

Banda बांदा (विनोद मिश्रा)। जिले की पुलिस के गुड वर्क से मायूसों के चेहरे पर मुस्कान थिरक गई है। चोरी हुए 25 लाख कीमत के 125 मोबाइल फोन खोज निकालनें में कामयाबी मिली है।

Banda- पुलिस का गुड वर्क, चोरी हुए 25 लाख कीमत के 125 मोबाइल फोन खोज निकाले

जिले में चोरी हुए 125 मोबाइल फोन को सर्विलांस व एसओजी की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ढूंढा। 25 लाख कीमत के इन मोबाइल फोनों को सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अपने हाथों से मोबाइल फोन के स्वामियों को सौंप दिया। जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थानों में आई शिकायतों का निस्तारण कर चोरी गए मोबाइलों को खोज निकालने का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में साइबर सेल व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने कठिन परिश्रम किया। 125 विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता पाई। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!