September 9, 2024
Maharajganj- राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिले की एथलेटिक्स टीम चयनित, 12 को रवाना होंगे खिलाड़ी

Maharajganj। जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज ने अहमदाबाद में आयोजित हो रहे 19वें राष्ट्रीय अंतर जनपदीय एथलेटिक्स मीट 19th National Interdistrict Athletics Meet के लिए खिलाडियों का चयन कर लिया है। संघ के चयन समिति के चेयरमैन व खेल शिक्षक अरविंद कुमार राय ने सूची जारी करते हुए बताया कि 13 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल गुजरात के अहमदाबाद आगामी 12 फरवरी को जाएगा। टीम कोच हीरामन चौरसिया, अजय कुमार वर्मा और टीम मैनेजर कमलेश कुमार वर्मा होंगे।

Maharajganj- राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिले की एथलेटिक्स टीम चयनित, 12 को रवाना होंगे खिलाड़ी

श्री राय ने बताया कि टीम में अंडर 16 आयु वर्ग में शिवम जायसवाल,कुशल सिंह, निखिल यादव, अनमोल विश्वकर्मा, उजाला यादव, कुमारी काजल शामिल है जबकि अंडर 14 आयु वर्ग में विक्की गुप्ता, मोहम्मद अफराइम और प्रिया शामिल हैं। आकिफ अहमद, मुस्कान, नीतू, रिंका, अफजल, रियाजुद्दीन और शशांक शेखर प्रतीक्षा सूची में शामिल हैं।

संघ के सचिव अमित कुमार तिवारी ने खिलाडियों का आह्वान किया कि वे समस्त ओरिजनल प्रमाण पत्र अपने साथ ले जाएं उसके साथ ही वे प्रतियोगिता मे भाग ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!