Maharajganj- Even the warnings of SDM and CO were ineffective, overloaded trolley full of sugarcane put Rajesh Pandey to death.
Maharajganj सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा की सड़कों पर दौड़ रही गन्ने से भरी ओवरलोड ट्राला ने राजेश पाण्डेय को मौत की नींद सुला दिया, मुख्य सड़क पर मौत बन कर दौड़ रहे ट्रालों पर आखिर कार कब अंकुश लगेगी, छोटे-छोटे वाहनों पर बड़ी कार्यवाही करने वाले अधिकारी आखिर क्यों मौत बन कर दौड़ रही इन वाहनों पर अंकुश लगाने में असफल है? सवाल तो बनता है जो जनता पूछ रही है।
बताते चले 50 वर्षीय राजेश पांडे निवासी मेहंदिया सरोजिनी नगर बाइक से अपने घर जा रहे थे की सिसवा-घुघली मुख्य सड़क पर कोठीभार थाना से कुछ दूरी पर कोठीभार में ही स्थित प्रा0 विद्यालय के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई और वह बगल से गुजर रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्राला के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई, यह घटना बीती रविवार की रात लगभग 8 बजे की है।
इस घटना के बाद ट्राला चालक ट्राला छोड़ फरार हो गया, इस के बाद हादसे सूचना मिलते ही कोठीभार थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है, वही कुछ देर बाद सीओ निचलौल भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
एसडीएम व सीओ की चेतावनी भी बेअसर
ओवर लोड़ गन्ने से भरी ट्राला व वाहनों को लेकर अभी दो दिन पहले ही निचलौल एसडीएम व सीओ सिसवा चीनी मिल पहुंचे थे और सिसवा सहित उन चीनी मिलों को फोन कर चेतावानी भी दिय जिन मिलों के कांटे इस क्षेत्र मे लगे हुए है कि वह ओवर लोड़िंग न करे नही तो कार्यवाही होगी लेकिन एसडीएम व सीओ के इस चेतावनी का कोई असर देखने को नही मिल रहा है और सड़कों पर ओवरलोड वाहने दौड़ रही है।