January 22, 2025
Banda News - गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में प्रतिभा दिखाएंगी बांदा की वैष्णवी

Banda (विनोद मिश्रा)। जिले की बेटी इस बार 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। बांदा के जवाहर नगर निवासी बालिका वैष्णवी का चयन बिरला बालिका विद्यापीठ के बैंड में हुआ है।
वैष्णवी के पिता विनय मिश्रा ने बताया कि बेटी बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान के विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा हैं। उसका चयन 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के मौके पर आरडी परेड में शामिल होने के लिए चयन किया गया है।

वैष्णवी को इसके लिए 65 प्रकार की धुन तैयार करवाई गईं हैं। इसे वह विद्यालय के छात्रों के साथ परेड में प्रस्तुत करेंगी। परिजनों ने बताया कि वैष्णवी पढ़ाई के साथ बैंड बजाने में भी माहिर है। स्कूल के कई आयोजनों में उसे पुरस्कृत किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!