September 13, 2024
सिसवा की बड़ी खबरः तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार को ठोकर मार टकराई बिजली के खम्भे से, बाइक सवार की हालत गंभीर

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर आज तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार को ठोकर मारते हुए बिजली के खम्भे में जा टकराई, टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खम्भा तक टूट गया, वही बाइक सवार की हालत गंभीर होने के कारण पीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सिसवा की बड़ी खबरः तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार को ठोकर मार टकराई बिजली के खम्भे से, बाइक सवार की हालत गंभीर
बाइक सवार

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर कोठीभार थानाक्षेत्र के लोहेपार में आज सुबह लगभग 9ः30 बजे सिसवा से घुघली की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप सामने से आ रही एक बाइक को ठोकर मारते हुए सड़के बगल में लगे बिजली के खम्भे से जा टकराई, टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप ने बिजली के खम्भे को तोड़ वही फंस गयी, इस के बाद पिकअप चालक फरार बताया जा रहा है।

सिसवा की बड़ी खबरः तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार को ठोकर मार टकराई बिजली के खम्भे से, बाइक सवार की हालत गंभीर
बाइक सवार

इधर पिकअप की टक्क्र से बाइक सवार घायल हो गया, ग्रामिणों ने बाइक सवार युवक को सिसवा सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बाइक सवार घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय दीपक गुप्ता निवासी बलुअही, थाना नेबुआ नौरंगिया, जिला कुशीगर के रूप में हुई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुुंची कोठीभार पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।

सिसवा की बड़ी खबरः तेज रफ्तार पिकअप बाइक सवार को ठोकर मार टकराई बिजली के खम्भे से, बाइक सवार की हालत गंभीर
बाइक सवार

दो युवक बने फरिस्ता
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गया, लोग देखते रहे लेकिन कोई आगे नही बढ़ा, कि दो युवक मुलायम यादव व सिकन्दर यादव किसी फरिस्ते ही तरह घायल युवक को लेकर सिसवा सीएचसी पहुंचे और इलाज शुरू कराया, जिसके बाद सूचना मिलते ही घायल युवक के परिवार के लोग पहुंचे जिसके बाद जिला अस्पताल रेफर होने के बाद दोनों युवक स्टेªचर पकड़ एम्बुलेंस मे पहुंचाने के बाद अपने घर गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!